मां पति : फोन आया था । कल सुबह मां आ रही है। उनकी ट्रेन सुबह 4 बजे स्टेशन पहुंच जाएगी। पत्नी : अभी 4 माह पहले ही तो तुम्हारी मां यहां से गई हैं। फिर अचानक कैसे आ रही हैं ? कल रविवार है, मैंने सोचा था, कल थोड़ा आराम से उठूंगी, लेकिन तुम्हारी मां को रविवार को ही आना है और वह भी सुबह 4 बजे। इतनी सुबह आटो कहां से मिलेगा ? पति : मेरी नहीं तुम्हारी मां आ रही है। पत्नी : अरे वाह... मम्मी आ रही है। 2 माह हो गये उनसे मिले हुए।सुनो ना मेरे पास आटो वाले भैय्या का नंबर भी है उसे फोन कर लेते हैं कल सुबह ठीक टाईम पर आ जाएगा।चलो अच्छा है कल सण्डे है बच्चों का स्कूल भी नहीं है वे भी नानी को लेने स्टेशन जा सकेंगे।
0 ટિપ્પણી(ઓ):
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો